Ronaldo, is a Brazilian former professional footballer who played as a striker. Popularly known as The Phenomenon, he is widely considered one of the greatest football players of all time. In his prime, he was known for his dribbling at speed, feints, and clinical finishing. Ronaldo won the FIFA World Player of the Year in 1996, 1997 and 2002, the Ballon d'Or in 1997 and 2002, and the UEFA Club Footballer of the Year in 1998. He was La Liga Best Foreign Player in 1997, when he also won the European Golden Boot after scoring 34 goals in La Liga.
रोनाल्डो, पूरा नाम रोनाल्डो लुइस नजारियो डी लीमा. ब्राजील और फुटबॉल इतिहास के महान फुटबॉलरों में से एक. अगर आप फुटबॉल देखते हैं. तो आपका बचपन जरूर रोनाल्डो से होकर गुजरा होगा. हालाँकि, फुटबॉल में दो रोनाल्डो मशहूर है. एक हैं पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दूसरा ब्राजील के रोनाल्डो. ब्राजील के लिए दो विश्वकप जीत चुके रोनाल्डो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 18 सितंबर 1976 को जन्में रोनाल्डो की कहानी फिल्मों की तरह ही है. जहाँ, एक गरीब परिवार के लड़के का सफर मुफलिसी से होकर आसमान की बुलंदियों तक पहुँचता है. लेकिन, इस सफर में उन्हें कितने कांटे चुभे, ये किसी को नहीं पता. रोनाल्डो का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था.
#Ronaldo #Brazil #FIFAWorldCup